December 4, 2025
तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा में रेड हाऊस रहा विजेता

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में कल तीनदिवसीय खेल स्पर्धा की समाप्ति के उपरांत आज पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता में रेड हाऊस चौदह गोल्ड, 6 सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज के साथ पहले स्थान पर रहा । इसके अलावा येलो और ब्लू हाऊस के गोल्ड 8 थे , इस कारण दूसरे स्थान का विजेता सिल्वर मेडल की संख्या के आधार पर किया गया । येलो हाऊस ने दश सिल्वर मेडल तथा एक ब्रॉन्ज के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा ब्लू हाऊस सात सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर रहा । ग्रीन हाऊस ने अच्छा प्रदर्शन तो किया परन्तु टॉप थ्री में स्थान बनाने से वंचित रह गया । इसके अंतर्गत ग्रीन हाऊस ने चार गोल्ड, ग्यारह सिल्वर तथा दश ब्राज प्राप्त किए थे ।

रेड हाऊस ने 100 मीटर जूनियर रेस बालक वर्ग, 100 मीटर जूनियर रेस बालिका वर्ग, कबड्डी जूनियर गर्ल्स, लंबी कूद सीनियर बालक और बालिका वर्ग, बालकों का स्लो साइकिल रेस, बालक और बालिका दोनों में स्पून मार्बल रेस, सीनियर स्किपिंग, बालक और बालिका दोनों के जूनियर में बैडमिंटल प्रतियोगिता में, बैडमिंटल सीनियर बालिक वर्ग, लड़कियों की चेस प्रतियोगिता और लड़कियों की कैरम प्रतियोगिता जैसे खेलो में पहला स्थान प्राप्त करके चौदह गोल्ड अपने पाले में किया था ।

तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा में रेड हाऊस रहा विजेता

अगर उपविजेता येलो हाऊस की बात करे तो येलो हाऊस ने 100 मीटर रेस बालिका सीनियर वर्ग, कबड्डी बालक सीनियर वर्ग, शॉट्पुट बालक वर्ग, चेस बालक वर्ग, रस्सा कस्सी में बालक और बालिका दोनों वर्ग में, क्रिकेट तथा कैरम बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए आठ गोल्ड जीता था ।
इसी के समानांतर गोल्ड ब्लू हाऊस ने भी जीता था । ब्लू हाऊस ने 100 मीटर बालक सीनियर वर्ग, लंबी रेस बालक वर्ग, लंबी रेस बालिका वर्ग, कबड्डी बालक जूनियर वर्ग, कबड्डी बालिका सीनियर वर्ग, खो – खो, शाटपुट बालिका वर्ग तथा बैडमिंटन बालिका सीनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करके 4 गोल्ड प्राप्त किया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज तिवारी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अन्य हाऊस के विद्यार्थियों का प्रोत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेल में बहुत छोटी छोटी चीजों से भी कभी कभी पहला स्थान न पाकर दूसरे स्थान तथा हार भी जाते है । इससे निराश होने की जरूरत नहीं है खेल में स्थान अधिक मायने नहीं रखता जरूरी यह है कि आपने हिस्सा लिया हो । हर खेल का एक अनुभव होता है जिससे हम अपने जीवन में बहुत कुछ सिख जाते है ।
स्पोर्ट्स बॉय के रूप में येलो हाऊस के मुकेश यादव तथा स्पोर्ट्स गर्ल्स के रूप मे तीन लड़कियों का चयन हुआ श्वेता कुशवाहा, नजराना तथा साक्षी विश्वकर्मा का चयन हुआ। विद्यालय द्वारा इन चारों विद्यार्थियों में से प्रत्येक को रुपए 5100 दिए गए ।

विद्यालय के इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोगी प्रतीक श्रीवास्तव, मनकेश्वर कुमार, अनिल कपूर तथा रत्नेश कुमार को भी सम्मानितकीय गया । विद्यालय के इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का कार्य अरविंद पाण्डेय, अभिषेक रुद्र, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, विजयलक्ष्मी, आशुतोष, विमलेश पांडे, प्रज्ञा ननद मिस्र, प्रिंस गिरी, वारिश अली, मंजेश कुमार, सोनू कुमार, श्यामजीत चौहान, नसीम नजर, तौसीफ अली तथा अन्य अध्यापकों ने किया ।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस बात की भी घोषणा किया गया कि अगले वर्ष से फुटबॉल तथा बालिकाओं का क्रिकेटभी इन खेलो की श्रृंखला में सम्मिलित रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!