मथुरा। राजधानी एक्सप्रेस में आज मंगलवार की तड़के एक टीटी की ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद ट्रेन को तत्काल स्टेशन पर रोका गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक टीटी की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है,
बताया जाता है कि मुंबई से दिल्ली जा रही राजधानी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में धीरज यात्रियों के टिकट जांच रहे थे कि मथुरा और कोसीकलां रेलवे स्टेशन के मध्य अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और गिर पड़े जिसके बाद यात्रियों ने कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। ट्रेन रूकते ही जीआरपी और रेलकर्मचारियों द्वारा धीरज कुमार को तत्काल सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेलवे प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


