सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आज रविवार को समापन किया गया, प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों में मेघा का परचम लहराने वाले बाल प्रतिभाओं को मेडल व शर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।
स्कालर हाउस ने सबसे ज्यादा मेडल जीत कर प्रथम, सेक्रेड हाउस द्वितीय तथा सेंट हाउस तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर बालक वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में अमन कुशवाहा प्रथम, विवेक यादव द्वितीय एंव अमित राय तृतीय, डिस्कस थ्रो में आर्यन प्रथम, नवीन द्वितीय एंव निखिल मौर्या तृतीय, शार्ट पुट में नवीन प्रथम, राजमोहन द्वितीय एंव सात्विक तृतीय, जिवलिंग थ्रो में अरमान अली प्रथम, सहयोग द्वितीय एंव विवेक तृतीय तथा लम्बी कूद में अदनान अंसारी प्रथम, अमन कुशवाहा द्वितीय एंव सहयोग तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में एकरा प्रथम, पलक द्वितीय एंव श्रेया तृतीय, डिस्कस थ्रो में गुलनाज प्रथम, अंशिका द्वितीय एंव सुनीता तृतीय, शार्ट पुट में स्मिता प्रथम, सायरा द्वितीय एंव अंशिका तृतीय, जिवलिंग थ्रो में आयुषी प्रथम, शीला द्वितीय एंव अराध्या तृतीय, लम्बी कूद में पलक पाण्डेय प्रथम, यामिनी द्वितीय एंव नेहा तृतीय, जूनियर बालक वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में, अनुवय प्रथम, वार्शिकेय द्वितीय एंव चंद्रप्रकाश तृतीय, लम्बी कूद में शोएब अख्तर प्रथम, वार्शिकेय द्वितीय एंव सुमित तृतीय तथा जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में, आरती प्रथम, अवन्या द्वितीय एंव अमृता तृतीय, लम्बी कूद में निकहत प्रथम, अमृता द्वितीय एंव कहकशां तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में उपस्थित राघवेंद्र प्रताप सिंह (अंकित सिंह), बाबू लाल अग्रवाल, सोमनाथ चौरसिया, शशिकला सिंह, लक्ष्मण तुलस्यान, बाल केशव सिंह, विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर पाल तथा प्रधानाचार्य रवीद्र सिंह ने प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों में मेघा का परचम लहराने वाले बाल प्रतिभाओं को मेडल व शर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों एंव अभिभावक ने खेल कूद का भरपूर आनंद उठाया।
निदेशक चंद्रशेखर पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में कोच ऋषभ चौधरी, पूजा यादव, संजय सिंह, उमेश यादव, शिवशंकर, अफजल खान, भारती, भुवनेश्वरी तिवारी, रंजीत सिंह, मधुमिता, सुनील दत्त, नीतू चौधरी, अमित, प्रीति, राशि, अर्चना, संध्या, प्रिया सिंघानिया, विनोद सिंह आदि शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे।




