महराजगंज। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरीहरपुर में आरोग्य मेले के आयोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पैथालॉजी, स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र, स्क्रीनिंग, मौसम के अनुसार अन्य रोगो से सम्बन्धित मरीजों को डाक्टरो द्वारा चेकिंग व दवा वितरण सहित उपस्थित का जायजा लिया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के ओपीडी में 32 मरीजों का उपचार किया गया था, स्क्रीनिंग में 17 मरीज तथा पैथालॉजी में सुगर,एच आई वी, सहित अन्य रोगो का जांच किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा उपचार हेतु आये मरीजों से बात चीत कर दवा तथा डाक्टर द्वारा किए जाने वाले ब्यवहार के विषय में भी जानकारी ली गयी, व सर्प दंश दवा स्टाक के साथ अन्य दवाओं का स्टाक का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्रीकांत शुक्ला, डा0सत्येद्र नाथ त्रिपाठी, आयुष डा उमेश,जिला प्रोग्रामिंग अधिकारी निरज सिंह सहित अन्य डाक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे।



