December 20, 2025
कोहरे से कोहराम - दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ीं 7 बसें और 3 कारें, लगी भीषण आग, 4 की मौत

मथुरा। दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। इसके बाद वाहनों में आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

कोहरे से कोहराम - दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ीं 7 बसें और 3 कारें, लगी भीषण आग, 4 की मौत

घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के निकट माइल स्टोन संख्या 125 पर हुई है। यहां घना कोहरा होने के कारण रात में दृश्यता शून्य थी। इससे आगे-पीछे चल रहे वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख नहीं सके और वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों में आग लग गई, आग लगते ही बसों में चीख-पुकार मच गई। खिड़कियों से यात्रियों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई और कुछ अंदर ही फंसे रह गए। अब तक चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। करीब 20 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोहरे से कोहराम - दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़ीं 7 बसें और 3 कारें, लगी भीषण आग, 4 की मौत

सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियों के अलावा दर्जनों एम्बुलेंस भेजी गई। हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाली एक्सप्रेसवे की लेन पर आवागमन पूरी तरफ ठह गया।

हादसे पर क्या बोले मथुरा के एसएसपी
हादसे पर एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सभी वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!