सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर (इस्टेट चौराहा) में अमृत-2 योजना के तहत छठ घाट का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्माण कार्य समयबद्ध एवं मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए। छठ घाट निर्माण से क्षेत्रवासियों को पर्व-त्योहारों के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी और नगर के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस विकास कार्य के लिए नगर पालिका का आभार जताया।


