सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित चोखराज तुलास्यन सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र अष्टभुजा यादव (इंटरमीडिएट 2017 बैच, प्रदेश रैंक 11- 469/500, 93.80%) ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (I. E. S. ) में 79वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह विद्यालय से संबंध छात्रावास (प्रभु दयाल रामधारी छात्रावास) में रह कर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई की है, यह शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे हैं, उनके पिता राजस्व विभाग में कानूनगो पद पर कार्यरत है एवं माता जी शिक्षिका है, यह मूल रूप से कैंपियरगंज के निवासी हैं।
इनकी सफलता पर विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


