December 21, 2025
रॉकेट प्रक्षेपण के संग समापन हुआ इसरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में कल तीन दिवसीय रॉकेटरी कार्यक्रम का समापन हुआ । यह कार्यक्रम कार्यशाला के रूप में तीन दिनों में आयोजित हुआ । इसके अंतर्गत समापन के दिन विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया।

रॉकेट प्रक्षेपण के संग समापन हुआ इसरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का

इस आयोजन में पहले दिन इसरो के वैज्ञानिक और वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ मनीष कुमार द्वारा बच्चों को क्लास रूम ट्रेनिंग के माध्यम से रॉकेटरी और स्पेस साइंस के बारे में बताया गया । इसके अंतर्गत बच्चों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया । इस पूरी कार्यशाला के अंतर्गत विद्यालय द्वारा स्पेस साइंस मे इच्छुक चुने गए एक सौ पचास विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिया गया था । दूसरे दिन कार्यशाला का वास्तविक रूप प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों ने रॉकेट बनाया । इसमें कुल 22 रॉकेट विद्यार्थियों के ग्रुप द्वारा बनाए गए । इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रॉकेट के मॉडल के लिए नॉन फ्लेमेबल पाइप के अंदर फास्फोरस युक्त मोटर का प्रयोग किया । इसके अलावा आकर देने हेतु प्लास्टिक के डिजाइन में बने हुए मॉडल को जोड़कर अंतिम रूप रॉकेट को दिया था। तीसरे और अंतिम दिन खुले स्थान पर आसमान में इन रॉकेट के मॉडल को विद्यार्थियों ने छोड़ा। इसके अंतर्गत विशेष प्रशिक्षक की टीम और मुख्य ट्रेनर रघुवीर जी के द्वारा मार्गदर्शन किया गया ।
सभी रॉकेट सफलता पूर्वक लॉन्च हुए। इन उड़ते हुए रॉकेट को देखकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह रहा । विद्यार्थियों को प्रत्येक हिस्से और उसके कार्य को अच्छे ढंग से समझाने का कार्य विशेष टीम के द्वारा किया गया ।

इस आयोजन के उपरांत सभी विद्यार्थियों का एक टेस्ट भी लिया गया जिसमें स्पेस साइंस से सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न थे । इन प्रश्नों को आयोजित ट्रेनिंग के अंतर्गत बताया गया था जिसे बच्चों ने अच्छे तरह से समझा था । इसके उपरांत सभी एक सौ पचास विद्यार्थी जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया गया । इसके अलावा विद्यालय द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को मोमेंटो भी प्रदान किया गया । इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थी अंकिता ओझा, जान्हवी जयसवाल, अंश कुमार, रानी गुप्ता, ख्वाइश गुप्ता, प्रिंस कुमार, अनिक जयसवाल, कौशल यादव, स्वेता कुशवाहा, अनुपमा कुशवाहा, अंशुमान, आयुष पाण्डेय एवं सृष्टि मिश्र ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे आगंतुक टीम द्वारा बेहद सराहा गया ।

विद्यालय के संचालक डॉक्टर पंकज तिवारी ने आयोजक टीम की बहुत तारीफ किया तथा बताया कि विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिला है । इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थी अपने भविष्य हेतु उचित कैरियर चुन पाते है । इसके अलावा अब आने वाले समय में सभी विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल के अलावा विद्यार्थियों की टीम रॉकेट के मॉडल भी बना पाएगी । विद्यालय द्वारा पहले भी रॉकेट बना कर लॉन्च किए गए है परन्तु अब इस आयोजन के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस संरचना को समझते हुए रॉकेट बना सकेंगे । पिछले माह में कुशीनगर मे आयोजित हुए रॉकेटेरी के कार्यक्रम में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपना मॉडल लॉन्च किया था । स्कूलिंग के स्तर पर इस प्रकार का ज्ञान देने से भविष्य में स्पेस साइंस में बहुत अच्छा करने के मार्ग खुलने पर भी डॉ पंकज द्वारा बताया गया ।
इस आयोजन में इसरो की टीम तथा ट्रेनर के अलावा विद्यालय के अध्यापक प्रतीक श्रीवास्तव, तौसीफ अली, आशीष कुमार तथा अन्य कई अध्यापकों द्वारा सफल आयोजन हेतु सहयोग प्रदान किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!