गोरखपुर। शिक्षा,पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र मे निरंतर कार्य कर रहें सुनील मणि त्रिपाठी को युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति संस्था के संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषचार्य के सहमति पर किया। संगठन प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी डा. कुलदीप पाण्डेय ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार की घोषणा किया तथा संगठन विस्तार मे त्रिपाठी से सहयोग करने व संगठन के कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की आशा प्रकट किया।
नव नियुक्त राष्ट्रीय सलाहकार सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के द्वारा विगत 12 वर्षों में समाज सेवा की अनेको कार्यक्रम संपादित किए गया हैं,जिनमें भयंकर शीत लहर में कंबल व गर्म कपड़ा वितरित करना,गर्मी में चौराहे पर पानी गमछा और छाता की व्यवस्था करना, असहाय निर्धन लोगों में अन्न, कपड़ा वितरित करना व गरीब बच्चों को शिक्षित करना आदि शामिल है।
शपथ ग्रहण के दौरान सस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ दीनानाथ सिंह, रविंद्र सिंह, आकिब अंसारी, अखिलेश मल्ल,रमेश चौधरी, मनोज सिंह आदि की उपस्थिति रही ।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा की वह इस दायित्व को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपने विचारों से समाज को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर दीना सिंह, डा. शोभित श्रीवास्तव, रत्नेश पाण्डेय, अजय यादव, केके. तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, मनोज वर्मा, दीप मित्रम, रीति अग्रवाल, रीमा, ख़ुशी मिश्रा आदि लोगों ने शुभकामना दी।



