महराजगंज। भारत की बल शक्ति @2047 आइए एक साथ मिलकर मनाएं साहिबजादों की वीरता एवं साहस से प्रेरित वीर बाल दिवस @2047 पर प्रधानमंत्री द्वारा देश के बच्चों को संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के एनसीसी एवं स्कूली बच्चों को प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं दीपशिखा, अनुपमा सिंह व आंचल को डेमो चेक के माध्यम से 2500-2500 रुपए की धनराशि दी गई। इसी प्रकार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं दिव्या विश्वकर्मा, खुशी वर्मा व पूजा वर्मा को डेमो चेक के माध्यम से 2500-2500 रुपए की धनराशि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा सहित एनसीसी व स्कूली बच्चे उपलब्ध रहे।





