औरंगाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान एवं गैर सरकारी संगठन कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार के संयुक्त तत्वावधान में थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर भटकने वाले, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक आहार न्यूट्रीमिक्स, फूड पैकेट एवं बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। पौष्टिक आहार न्यूट्रिमिक्स एवं बिस्किट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसकी शुरुआत गांधीनगर इलाके से की गई।
वितरण कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने स्वयं अपने हाथों जरूरतमंदों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया। दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित हुए । संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर हमारी संस्था कार्य कर रही है ,और आगे भी इस तरह की सेवा जारी रहेगी।
संस्था की महिला प्रभारी दीपिका सिंह ने बताया कि दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से वाल्मीकि नगर( पश्चिम चंपारण), बगहा ,बेंगलुरु (कर्नाटक)में भी दिव्यांगजनों के बीच सेवा कार्य जारी है। संरक्षक और बगहा पुलिस जिले के प्रभारी समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों को उनके परिजनों से मिलवाना भी संस्था का कार्य है। कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि स्वरांजलि संस्थान को आगे भी हमारी संस्था द्वारा न्यूट्रीमिक्स पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। नारायणी गंडकी महा आरती एवं लावारिस दिव्यांग जनों के लिए दरिद्र नारायण भोज का आयोजन उक्त संस्था की एक सराहनीय पहल है।
छोटू गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए इस तरह की जन कल्याणकारी भूमिका निभाई जाएगी। इस अवसर पर मानवता और इंसानियत को सच्चा धर्म बताया गया ।
कार्यक्रम में समाज सेवी छोटू गुप्ता, मनीष अग्रवाल, बबलू सिंह, उमेश यादव, फौजी विद्यासागर राणा ,संवेदक नागेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार ,डॉक्टर संजय कुमार फार्मासिस्ट, डॉक्टर अजय कुमार, बबलू सिंह एवं जितेंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही।



