Gorakhpur। उर्स-ए-ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के मुबारक अवसर पर, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से आज रविवार, 28 दिसम्बर को ग़ौसिया जामा मस्जिद, जामिया नगर, गोरखनाथ, गोरखपुर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सफलतापूर्वक संचालित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर और यूरिक एसिड की जांच पूरी तरह निःशुल्क की गई, जबकि अन्य सभी आवश्यक जांचों पर 50 से 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट प्रदान की गई। इस पहल को जनता ने, समाजसेवा की एक सराहनीय मिसाल बताया।
फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष समीर अली ने कहा कि उर्स-ए-ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का पैग़ाम मोहब्बत, इंसानियत और ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ का है और उसी सोच के तहत, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन लगातार जनहित के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।
इस अवसर पर रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फैज़, सैयद शहाबुद्दीन, मोहम्मद फैज़, हाफ़िज़ मोहम्मद शारिक, अमान अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद सैफ, इम्तियाज़ अहमद तथा मुस्कान सहित अनेक कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय नागरिकों ने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के इस प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे ज़रूरतमंदों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।



