January 2, 2026
RPIC कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम

खड्डा-कुशीनगर। RPIC कॉन्वेंट स्कूल मठिया में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव के दूसरे दिन विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट, उत्साह के नारों और खेल भावना की ऊर्जा से गूंज उठा। मैदान पर उतरते ही खिलाड़ियों ने ऐसा दमखम दिखाया कि हर मुकाबला सांसें थाम देने वाला बन गया। बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और अद्भुत खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
दिन की शुरुआत रस्साकशी प्रतियोगिता से हुई, जहां ताकत, एकता और रणनीति की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

RPIC कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम

बालिका वर्ग श्रेणी ‘बी’ में ग्रीन हाउस ने अद्भुत तालमेल और ताकत के बल पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि ब्लू हाउस ने कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग श्रेणी ‘सी’ में भी ग्रीन हाउस ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विजेता का ताज पहना और रेड हाउस उपविजेता रहा।

RPIC कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम

बालक वर्ग में मुकाबले और भी रोमांचक रहे। श्रेणी ‘बी’ में ब्लू हाउस ने जबरदस्त दमखम दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि रेड हाउस ने संघर्षपूर्ण खेल के साथ उपविजेता स्थान हासिल किया। श्रेणी ‘सी’ में भी ब्लू हाउस का दबदबा देखने को मिला और रेड हाउस दूसरे स्थान पर रहा।
पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की फुर्ती, सटीकता और तालमेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालक वर्ग श्रेणी ‘सी’ में ब्लू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रेड हाउस उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग श्रेणी ‘सी’ में ग्रीन हाउस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की और ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा।

RPIC कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम

वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। ज़ोरदार सर्विस, बिजली जैसी स्मैश और शानदार टीमवर्क ने मैदान को उत्साह से भर दिया। अब सभी की निगाहें कल होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें येलो हाउस और रेड हाउस आमने-सामने होंगे।
दिन का सबसे रोमांचक और यादगार क्षण बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता रही। तेज़ रफ्तार, चपलता और शानदार रणनीति से भरे इस मुकाबले ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। श्रेणी ‘ए’ में ब्लू हाउस ने बाज़ी मारते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि रेड हाउस ने दमदार प्रदर्शन के साथ उपविजेता खो-खो श्रेणी बी में विजेता येलो हाउस एवं उप विजेता रेड हाउस रहा ।

RPIC कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम

बालक एवं बालिका वर्ग का कबड्ड़ी सभी श्रेणियों का निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों की गूंज से उनका हौसला बढ़ाया। पूरा विद्यालय परिसर खेल, अनुशासन और उमंग के रंग में रंगा नजर आया। यह खेल उत्सव न केवल प्रतियोगिता बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास और टीम भावना का भव्य उत्सव बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!