January 2, 2026
Kushinagar News- RPIC कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, ब्लू हाउस बना विजेता

खड्डा-कुशीनगर। RPIC कॉन्वेंट स्कूल मठिया में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाउस के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।

Kushinagar News- RPIC कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, ब्लू हाउस रहा चौंपियन

खेल उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत वॉलीबॉल प्रतियोगिता से हुई। बालक वर्ग में येलो हाउस एवं रेड हाउस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रेड हाउस विजेता बना तथा येलो हाउस उपविजेता रहा। इसके पश्चात कबड्डी बालक वर्ग श्रेणी ‘ए’ में रेड हाउस ने प्रथम स्थान तथा येलो हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी बालक वर्ग श्रेणी ‘बी’ में ब्लू हाउस विजेता एवं ग्रीन हाउस उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग श्रेणी ‘ए’ में ब्लू हाउस ने प्रथम तथा रेड हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी बालिका वर्ग श्रेणी ‘ए’ में येलो हाउस विजेता एवं ब्लू हाउस उपविजेता रहा।

Kushinagar News- RPIC कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, ब्लू हाउस रहा चौंपियन

इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ब्लू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बना और उप विजेता ग्रीन हाउस रहा और दिन का अंतिम खेल क्रिकेट रहा, जिसमें रेड हाउस और ब्लू हाउस में हुआ दोनों हाउस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसमें ब्लू हाउस विजयी रहा और रेड हाउस उप विजेता रहा।
ब्लू हाउस 19 स्वर्ण, 08 रजत,02 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर येलो हाउस रहा जो 09 स्वर्ण,07 रजत, 09 कांस्य पदक रहा तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस रहा जो 06 स्वर्ण,06 रजत,08 कांस्य पदक रहा तथा चौथे स्थान पर रेड हाउस रहा जो 05 स्वर्ण,18 रजत,04 कांस्य पदक जीते, ब्लू हाउस प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान पर रहा।

Kushinagar News- RPIC कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, ब्लू हाउस रहा चौंपियन

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी प्रतिभागियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ई. नीरज तिवारी जी ने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Kushinagar News- RPIC कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, ब्लू हाउस रहा चौंपियन

कार्यक्रम में सह प्रबंधक धीरज तिवारी, उपप्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, सुनील पांडेय, देवेंद्र शुक्ला, अंकुर शुक्ला, विजय शंकर मिश्रा, जोखू प्रसाद, संजीव कुमार, शुभम मोदनवाल,चंद्रेश चौधरी, सोमनाथ कसौधन, चंद्रभान यादव, सरवर, राहुल जायसवाल, सुजीत कुमार, इजहार अंसारी, अभिषेक रौनिया,आयुष जायसवाल, सकलेन अहमद, भानु प्रताप सिंह, मंगल यादव, अनुपमा सिंह, रेशु राय, दिव्यांशी केडिया, खुशबू रौनिया, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रचिता शर्मा, काम्या जायसवाल, शालिनी सिंह, शिवांगी केसरी, नम्रता जायसवाल, शिवानी चौबे, अंजू सिंह, अर्पिता सोनी, स्वाती मिश्रा, मोनिका तिवारी, कोमल चौधरी, तनु मिश्रा एवं प्रगति जायसवाल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!