

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग पर चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज के पास आज रात कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए कर दिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार सिसवा- निचलौल मुख्य मार्ग पर चोखराज इंटर कॉलेज के ठीक सामने आज रात लगभग 7:45 बजे एक कार जो निचलौल से सिसवा की तरफ आ रही थी वही एक तेज रफ्तार बाइक जो सिसवा से निचलौल की तरफ जा रही थी, दोनों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार दो युवक जिनकी पहचान 19 वर्षीय किसान पुत्र राजकुमार और उसके छोटे भाई शिवम निवासी सिसवा के अमडीहा पंडितपुर के रूप में हुई, दोनों घायल सगे भाई हैं, एंबुलेंस की सहायता से इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।






