

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर के स्वर्ण व्यवसायी गोविंद सोनी पर बीती रात हुए प्राणघातक हमले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नगर के व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।


गिरजेश जायसवाल ने कहा कि कल की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि सिसवा का व्यापारी समाज इस घटना से भयग्रस्त है और प्रशासन को उन्हें सुरक्षित रूप से व्यापार करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर वे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे।





