

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर के बाईपास रोड पर सर्राफा व्यवसायी गोविंद सोनी पर बीती रात फायरिंग कर किए गए जानलेवा हमले के विरोध में स्वर्णकार संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्ष दिनेश सोनी की दुकान पर हुई, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु मौजूद रहे।


बैठक के उपरांत स्वर्णकार संघ एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोठीभार थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपा और गोलीकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग की।
इस दौरान स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिबू खान, सभासद जितेंद्र वर्मा, पूर्व सभासद धर्मवीर सोनी, अरुण वर्मा, महामंत्री वैष्णो कुमार सोनी, शिवजी सोनी, संदीप वर्मा, संतोष सोनी, मनोज सोनी, हरिलाल सोनी, दीपक जायसवाल, साहब शेट्टी, बनारसी जायसवाल, शतरंज विश्वकर्मा, अविनाश मद्धेशिया, संदीप मल्ल, दिलीप वर्मा सहित अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे।
व्यापारियों ने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।





