

सिसवा बाजार-महराजगंज। एस.एस. इंटर कॉलेज करमही में आज बसंत पंचमी (सरस्वती पूजन) एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पावन पर्व पर ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गुलाम भारत के प्रति कर्तव्यों और उनके अद्वितीय योगदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों को प्रेरणादायी संदेश दिया गया।





