

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के सब्जी मंडी रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोविंद सोनी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव व समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली।


इस दौरान पूर्व मंत्री ने व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महराजगंज जनपद में सिसवा नगर को व्यापारियों का हब कहा जाता है, ऐसे में यहां पुलिस को हमेशा चौकस रहना चाहिए।
घटना को लेकर नेताओं ने कोठीभार पुलिस की कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में उदासीनता दिख रही है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से उन्होंने कोठीभार पुलिस प्रशासन से तत्काल घटना का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलासचिव राकेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद शर्मा, शैलेष सुल्तानिया, अंशुमान पांडेय, बशिष्ठ यादव, नदीम अहमद, सुमित सिंह राजपूत, सुनील चौधरी, राहुल, अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी, संजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






