

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा इमार्टिकस लर्निंग के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में एक एक्सक्लूसिव करियर सेमिनार एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों से अवगत कराना था।


इमार्टिकस लर्निंग प्लेसमेन्ट हेतु ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, जे.पी. मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका, एच.एस.बी.सी. तथा गोल्डमैन सॅक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य करने का अवसर उपलब्ध कराती हैं। सेमिनार एवं प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त किया।
प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 06 विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस. डॉमनिक राजकुमार एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 जे0पी0 यादव सहित विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रदान की गईं।







