

National Voters Day
सिसवा बाजार–महराजगंज। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालिका के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।


कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती के लिए नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसकी मजबूती प्रत्येक मतदाता की सहभागिता पर निर्भर करती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने यह भी कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर ही हम एक सशक्त और विकसित राष्ट्र की नींव रख सकते हैं।
इस मौके पर कर्मचारियों ने ईमानदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।






