

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0 15 व 45 बटालियन एवं रोवर रेंजर्स द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के प्रति सभी को जागरूक करने का कार्य किया गया तथा सभी को शपथ दिलायी गयी।


इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभागिता करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं तथा एन0सी0सी0 के कैडेट्स ने संयुक्त रूप से देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी विनित कुमार सिंह द्वारा मतदाता के लिए शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0पी0 यादव, प्रोफेसर ई0सी0 दास, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, डॉ नीतू श्रीवास्तव तथा रोवर व रेंजर लीडर प्रोफेसर शीबा हिमानी शर्मा, डॉ0 पूजा आनन्द, प्रोफेसर नवीन कुमार श्रीवास्तव, एन0सी0सी0 के कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल, ले0 प्रो0 अमित मसीह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नकुल कुमार शाही, निधि गुप्ता, दिव्यांश दूबे, रिया राज सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं, एन0सी0सी0 कैडेट्स तथा रोवर रेंजर्स की उपस्थिति रही।







