

सिसवा बाजार-महराजगंज। एस. एस. इण्टर कॉलेज करमही महराजगंज में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन एवं ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय परिसर में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना एवं प्रेरणा से परिपूर्ण भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।


कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, बढ़ती बेरोजगारी, देश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे गंभीर एवं ज्वलंत विषयों पर सशक्त संदेश दिया गया। साथ ही, देश के अमर शहीदों के अद्वितीय त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रत्येक प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथों में सुरक्षित है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र (एस. एस. इण्टर कॉलेज) एवं प्रधानाचार्य भास्कर पाण्डेय (एस. एस. लिटिल लाइट एकेडमी) ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों, नैतिकता, अनुशासन एवं कर्तव्यबोध के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीवर्ग, तथा दूर-दराज से पधारे सम्मानित आगंतुकों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया। संपूर्ण कार्यक्रम देशप्रेम, एकता और अखंडता के संदेश के साथ अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय रहा।





