January 27, 2026
चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य, गरिमामय एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिवार में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सज्जन जालात एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विश्वमित्र भट्ट ने संपन्न कराया, इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की एकता अखंडता और संविधान के मूल मूल्यों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विश्वमित्र भट्ट ने अपने संबोधन में संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक रामदेव तुलस्यान, सत्यनारायण तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, बाबूलाल अग्रवाल, जयप्रकाश भलोटिया,, प्रहलाद अग्रवाल सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ, पूरा कार्यक्रम अनुशासित, प्रेरणादायक एवं उल्लासपुर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!