

Siswa Nagar Palika
सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर, सब्जी मंडी रोड स्थित एक रिहायशी मकान में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखा गृहस्थी का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह घर स्वर्गीय जयप्रकाश सोनी की पत्नी नर्मदा देवी का है। रात में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखा राशन, कपड़े और अन्य कीमती सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बढ़ाया मदद का हाथ
घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल तत्काल पीड़ित परिवार के आवास पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार को ढांढस बंधाया। संकट की इस घड़ी में संवेदनशीलता दिखाते हुए श्री जायसवाल ने पीड़ित परिवार को नकद आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उन्हें हर संभव सरकारी और निजी सहयोग दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर गिरजेश जायसवाल ने कहा, दुख की इस घड़ी में नगर पालिका प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।





