January 30, 2026
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा दुबे में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बड़हरा महंथ संकुल अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा दुबे के प्रांगण में आज शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ ए.आर.पी. अरविन्द जायसवाल ने सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण और पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राये करिश्मा, सृष्टि, शिवानी, अनुराधा और अर्चना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा दुबे में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

शिक्षक संकुल अजय तिवारीने डीबीटी पर अपनी बात रखी। इसके बाद स्वागत गीत रिमझिम, कल्पना, काजल, सलोनी, गुंजा और करीना के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अगली कड़ी में संकुल पुरंजय राय ने बेसिक शिक्षा के डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ते कदम पर अपनी बात रखी। तत्पश्चात शुभांगी और नित्या ने बेटी हूं मैं बेटी कार्यक्रम के माध्यम से एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। संकुल शिक्षक हौशला चौरसिया ने कायाकल्प मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अन्त में मुख्य अतिथि अरविन्द जायसवाल ने विस्तार से निपुण भारत मिशन पर अपना विचार रखा और विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति पर शिक्षकों से संवाद किया। चौपाल में निपुन गीत पर करिश्मा, सृष्टि, लक्ष्मीना और कृति के प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
अंत मे विद्यालय की सहायक अध्यापिका मोनीता यादव के द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सतीश त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़हरा महंथ से पुरंजय राय और सुनील कुमार, बरवा कला से मिथिलेश पाल और कंचन यादव, गौरी बढईपुरवा से हौशला चौरसिया और हरिकेश, खुड़री से आशुतोष पटेल और अजय तिवारी, धन्नी टोला से सूर्य नारायण, सोफड़ा से विश्वजीत और राजकुमार, गौरा दुबे से रामाशीष और अशोक उपस्थित रहे।
संकुल के सभी विद्यालयों के निपुण बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!