

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासन द्वारा निर्देशित भाषण प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 20-01-2026 को सम्पन्न हुई थी।


जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर दिनांक 27-01-2026 को प्रतिभाग करने हेतु दी0द0उ0 राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में आमंत्रित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला ईकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू श्रीवास्तव के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया तथा नुक्कड़ नाटक में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
तत्पश्चात् आज शुक्रवार को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता पुनः दी0द0उ0 राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में सम्पन्न हुआ, जिनमें कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के स्वयसेविकाओं ने डॉ0 जे0पी0 यादव के निर्देशन में पुनः प्रतिभाग किया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त कर महविद्यालय का नाम रौशन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय झां ए0आर0टी0ओ0, गोरखपुर रहे। महाविद्यालय की ओर से नुक्कड़ नाटक में चांदनी परवीन बी0ए0 तृतीय वर्ष, देविका शर्मा बी0एससी0 द्वितीय वर्ष, विशाखा पाल बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष तथा अनुष्का उपाध्याय बी0ए0 प्रथम वर्ष ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर दी0द0उ0 राजकीय महाविद्यालय सहजनवा के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी प्रोफेसर तरून्नुम बानो तथा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार ने प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।







