नौतनवा-महाराजगंज। नौतनवा में आज सोमवार की सुबह संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हुआ और बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी, गोली लगने से छोटे भाई की हालत गंभीर है, जिसे मेडिकल कालेज गोरखुपर रेफर कर दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस व मैगजीन बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा कस्बे के मुंडी बाइपास के समीप आज सोमवार की सुबह दो भाइयों शिव वर्मा व कैलाश वर्मा में संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हुआ जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गयी, कि इसी बीच शिव वर्मा ने पिस्टल निकालकर अपने छोटे भाई कैलाश वर्मा को दौड़ाकर गोली मार दी, गोली उनके कमर के पास लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े, वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और गोली चलाने वाले शिव वर्मा को धर दबोचा।
वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी युवक को कब्जे में ले लिया साथ ही पिस्टल, कारतूस व मैगजीन भी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।