February 4, 2025
आखिर कब बनेगी खड्डा से पनियहवा सड़क, टूट-टूट कर खराब हो चुकी है सड़क

खड्डा-कुशीनगर। खड्डा से पनियहवा जाने वाली सड़क इस कदर टूट चुकी है कि आने-जाने वालों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, जब कि यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण सड़क है क्यों कि न केवल खड्डा तहसील से जूड़ा हुआ है बल्कि बिहार जाने के लिए एक मात्र यही सड़क है, ऐसे में यह सड़क कब बनेगी जनता इंतजार कर रही है।

बताते चले खड्डा से पनियहवा तक की सड़क पिछले करीब 5 सालो से टूटी पड़ी है और हर रोड़ सड़क टूट टूट कर खराब होती ही जा रही है लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नही दे रहे है, जब कि यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण सड़क है क्यों कि जहां खड्डा तहसील के दर्जनों गांव के साथ ही व्यापार के लिए लोगों को हर रोज खड्डा आना जाना रहता है वही बिहार जाने के लिए एक मात्र सड़क है जो पनियहवा नेशनल हाइवे को जोड़ती है।

सीमावर्ती जिला महराजगंज से किसी को बिहार यानी पश्चिमी चम्पारण की तरफ जाना है तो इसी खड्डा से पनियहवा सड़क से ही गुजरना होगा अन्यथा 6 किमी की दूरी 50 किमी तय करनी पड़ेगी, यानाी खड्डा से पनियहवा सड़क बेहद महत्वपूर्ण है, फिर भी लगभग 5 सालो से यह सड़क टूटी हुयी है, इतना ही नही दिन प्रतिदिन निर्माण न होने से और टूटती जा रही है, जिसके कारण इस सड़क से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों ने जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराये जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!