कसया-कुशीनगर । ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है, शिक्षा एक ऐसा कवच है जिसके बलबुते कोई भी मुक़ाम हासिल किया जा सकता है ,अभिभावक अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराये ताकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह उचाईयो को छू सके।
उक्त बातें देर शाम सोमवार को रामकोला विकास खण्ड के गांव परवरपार स्थित अतिप्राचीन शिव मंदिर परिसर में साधु बैजनाथ फाउंडेशन एवं माँ भारतीय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्याज्ञान में चयनित छात्र छात्रों को सम्मानित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि हाटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने अपने सम्बोधन में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कसया के पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रिका शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है अभिभावकों को अपने पाल्यो को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक / संचालन कर्ता धीरज कुमार राव ने आभार ज्ञापित किया। विद्याज्ञान विद्यालय में चयनित छात्रों अनुज मधेशिया, तृप्ति मधेशिया, अमित मधेशिया एवं आयुष मधेशिया को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर ज्योतिभूषन राव, रामेश्वर प्रजापति ,गजाधर मधेशिया कीशोर निषाद मनोज प्रजापति सरवर आलम अमित मदेशिया,युवा गायक अश्वनी कुमार दुबे ,प्रशांत किशोर यादव, सिंघासन पाडेय गिरजाशंकर गुप्ता , कन्हैया मधेशिया ,गोधन राव आदि उपस्थित रहे।