February 4, 2025
4 साल की बच्ची ने 8 माह के भाई को पानी समझकर पिला दिया डीज़ल, मौत

4-year-old girl gave her 8-month-old brother diesel as water, died

नोएडा। चार साल की बच्ची ने गलती से अपने आठ माह के भाई को बोतल में रखा डीजल पानी समझकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में हुई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले लव कुश ने बुधवार अपने घर में बोतल में डीजल भर कर रखा था। रात को उनकी चार साल की बेटी ने इस पानी समझकर अपने छोटे भाई कृष्णा को पिला दिया। डीजल पीने से बच्चे को अत्यंत गंभीर हालत में सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!