सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में बीती रात घर के बारह खड़ी बाइक चोरी हो गयी, पीड़ित ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोठीभार पुलिस को दिये तहरीर में नगर के वार्ड नंबर 19 शिवाजी नगर (अमरपुरवां) निवासी चाय दुकानदार गुड्डू मद्धेशिया ने लिखा है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपनी हीरो आई स्मार्ट बाइक संख्या यूपी 56 पी-9584 से घर पहुंचा और उसे बरामदे के बगल में बनी सीढ़ी के पास खड़ा कर अंदर सोने चला गया, आज शनिवार की सुबह उठ कर जब दुकान जाने के लिए बाहर निकला तो दरवाजे से बाइक गायब थी।