कसया-कुशीनगर । हाटा विकासखंड के न्याय पंचायत अहिरौली राय व परेवाटार के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में आज शनिवार को जूनियर हाईस्कूल अहिरौली राजा के प्रांगण में सम्पन्न हुई, बैठक के मुख्य अतिथि एआरपी बिनोद शर्मा रहे ।
उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन को बनाने के लिए हम सभी शिक्षकों को अभी से कार्ययोजना तैयार कर ले और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लग जाने की जरूरत है, एक जुलाई से शुरू होने वाले स्कूल चलो अभियान को सफल बनाते हुए शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य पूरा करने अभिभावकों से सम्पर्क करते हुए आधार नामांकन पूरा करने नामांकन को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने तथा निपुण भारत मिशन के तहत बालक बालिका में कक्षा एक से तीन तक बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान के स्तर को प्राप्त करने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।
उन्होंने कहा कि माह के प्रथम बुधवार को प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठकर अधिक से अधिक अभिभावकों को क्षात्रों को बिधालय भेजने के लिए अपिल किया गया, प्रतिदिन यूनिफॉर्म में बच्चों को भेजने तथा एक जुलाई से विशेष संचारी रोग अभियान तथा 16 जुलाई से घर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि विद्यालय में बेहतर माहौल बना कर बच्चों के पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत विद्यालय में लागू करते हुए उनका उपयोग किया जाए, जिससे हम सभी का इससे समाज में एक अलग पहचान बना है, समय समय पर विद्यालय का शिक्षा की गुणवत्ता की परख किया जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर मालूम हो जाए, किस स्तर तक उनका पढ़ाई पहुंचा है और उसको आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष देवानंद दूबे व संचालन मुरलीमनोहर ने किया।
इस दौरान अनिता राय जोरा सिंह, प्रबीण कुमार राव, दीनानाथ कुमार, रितेश सिह, रूकशार खातून, रागनी पांडेय, सुमित राय, पदमावती सिंह प्रीति पाल व नसरूदीन आदि मौजूद रहे।