February 4, 2025
कोठीभार में पुलिसकर्मियों ने लिया नशा मुक्त कराने का संकल्प, नशा व्यक्ति के जीवन व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है: CO सुनील दत्त दुबे

सिसवा बाजार-महराजगंज। आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे, प्रभारी निरीक्षक कोठीभार राम आशीष यादव, चौकी प्रभारी सिसवा नीरज राय व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा थाना कोठीभार में संपूर्ण जिले को नशा से मुक्त कराने हेतु शपथ ग्रहण की ।

क्षेत्राधिकारीनिचलौल ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि यह परिवार समाज और देश के लिए भी एक अभिशाप के समान है नशे की वजह से अनेक परिवारों को आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर बहुत सी कठिनाइयों को झेलना पड़ता है नशा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है विश्व में आतंकवाद और अपराध की बढ़ोतरी में नशे के कारोबारियों की बड़ी भूमिका है हमारा यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल बॉर्डर पर होने के कारण हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है हम सब का संकल्प है कि हमारा क्षेत्र नशे की लत से आजाद हो सके ।नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति परिवार मित्र समाज सरकार और कानून यानी सभी घटकों को साथ मिलकर एक दिशा में काम करने की जरूरत है नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सर्किल निचलौल पुलिस को सार्थक परिणाम प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा मानव जीवन नशे की नकारात्मकता में खोने के लिए नहीं बल्कि समाज राष्ट्र और विश्व की प्रगति में सकारात्मक योगदान देने के लिए है मुझे विश्वास है कि हम नशीली दवाओं के खतरे के प्रति अधिक से अधिक लोग विशेषकर युवाओं को जागरूक करेंगे तथा नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए ष्सब का प्रयास ष्की भावना और प्रगाढ़ होगी इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को हम हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं तथा हम सभी पुलिस जन संकल्पित हैं कि हमारा क्षेत्र नशे से मुक्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!