सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र में आज की सुबह गर्मी मे बड़ी राहत लेकर आयी, सुबह से रूक-रूक कर धीरे-धीरे हो रही बारिश ने मौसम को गर्मी से राहत दिलायी है।
बताते चले बारिस के मौसम शुरू होने के बाद भी सिसवा क्षेत्र मे तेज गर्मी से लोग परेशान थे, आस-पास तो बारिश होती लेकिन सिसवा क्षेत्र में बादल लगने के बाद भी बारिश नही हो रही थी, और तो और लोग तेज गर्मी से परेशन थे और चाहते थे कि कब बारिश हो कि उन्हे राहत मिले, ऐसे में आज की सुबह लोगों को राहत लेकर आयी, सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिससे लोगों की तेज गर्मी से राहत मिली है।