Maharajganj: Two including a 16-year-old teenager died due to lightning
ठूठीबारी-महाराजगंज। आज मंगलवार की सुबह हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोरी सहित दो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की सुबह तेज बारिश शुरू हुई, इसी दौरान ठुठीबारी कोतवाली के ग्राम डिगही के बढ़ैपुरवा के सीवान में 16 वर्षीय खुशी पुत्री राजेश्वर सिंह व 45 वर्षीय रघुवर नायक खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि आकाशीय बिजली की चपेट में गये, ऐसे में खेतों में काम कर रहे लोग उन्हे निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।