November 22, 2024
खबर का असर: सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर डायवर्जन का रास्ता बंद, लगा बोर्ड

Effect of news: Diversion road closed on Siswa-Nichlaul main road, board installed

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर दुर्गवलिया के पास बन रहे पुल के बगल में बने डायवर्जन के रास्ते में पानी भरा हुआ है जिसे बंद कर दिया गया है और दुर्गवलिया नहर व सबया में डायवर्जन का बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे आने-जाने वालों को राहत मिल सके।

बताते चले सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर दुर्गवलिया मे नये पुल का निर्माण हो रहा है ऐसे मे बगल से डायवर्जन का रास्ता बनाया गया है, चुंकि डायवर्जन का रास्ता खेतों में बना है और उस पर मिट्टी नही डाली गयी है ऐसे में बारिश होते ही वह रास्त पानी से भर गया और जानलेवा हो गया, लेकिन आने-जाने वाले ंउसी रास्ते भरे पानी होकर ही आ-जा रहे थे।

इस समस्या की खबर यूपी अबतक ने प्रमुखता से चलायी थी जिसके बाद अब सिसवा से निचलौल जाने पर सबया में हेवती जाने वाली सड़क के पास रास्ता बंद कर डायवर्जन व निचलौल से सिसवा आने वालों के लिए दुर्गवलिया नहर पुल पर सड़क को बंद कर दिया गया व नहर की पटरी को डायवर्जन रास्ता बना दिया गया, ऐसे मे नहर की पटरी से सीधे सबया मुख्य सड़क पर आने-जाने में राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!