Milk tanker overturned, looted of milk
अलीगढ। थाना लोधा इलाके के गाँव खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव ताजपुर रसूलपुर के समीप टायर पंचर होने से डिवाइडर पर चढता हुआ रोड पर पलट गया। इसमें चालक चोटिल हो गया, मगर किसी प्रकार गाड़ी उठाने के लिए क्रेन लेने चला गया। तभी ताजपुर रसूलपुर के बूढे, बच्चे, महिला सभी लोग किसी के हाथ में दो-दो डिब्बे तो किसी के हाथ में बाल्टी और परात और किसी किसी ने तो बोतलें ताने टेंकर में से हजारों लीटर दूध भर ले गये।
जब इसकी जानकारी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर और भीड़ को तितर-बितर किया। मगर जब तक ग्रामीणों ने टेंकर का ढककन ढीला करके टेंकर को हल्का कर दिया।