सिसवा बाजार-महाराजगंज| सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के पण्डितपुर के पास आज रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में चली गई, जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा ले जाया गया, समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी इलाज चल रहा था, हालत गंभीर थी|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के डेंजर जोन पण्डितपुर के पास आज रात लगभग 9:00 बजे सिसवा से निचलौल की तरफ जा रहा बाइक सवार एक युवक गड्ढा मे चला गया, घायल अवस्था में पड़े युवक को उस रास्ते से गुजर रहे सिसवा निवासी बजरंगी जयसवाल व जहदा निवासी हीरोज ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और घायल युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचे और युवक के परिजनों को सूचना दी|
घायल युवक की पहचान सोनू सिंह पुत्र शिवनाथ उम्र लगभग 35 साल ग्राम कैमा थाना कोठीभार के रूप में हुई, जो सिसवा रेलवे स्टेशन पर अपने भाई को छोड़ कर वापस घर जा रहा था|
समाचार लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में इलाज चल रहा था हालत गंभीर थी|