निचलौल-महराजंगज। निचलौल थाना अंतर्गत झुलनीपुर नहर में अज्ञात शव मिला है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र के झुलनीपुर से निकलने वाली नहर में सात पांच पुल के आगे शिधावे गांव के पास नहर में एक अज्ञात शव मिला, नहर में शव को तैरते देख शव लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, शव कई दिन पुरानी लग रहा था, मौके पर पहुचंी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जूट गयी।
नहर र्में अज्ञात शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है।