February 4, 2025
खड्डे में गिरी यात्रियों से भरी बस; 13 लोगों की मौत, हेलीकॉप्टर एंबुलेंस का लेना पड़ रहा सहारा

Bus full of passengers fell into a ditch; 13 people died, helicopter ambulance has to be resorted

काठमांडू । नेपाल के रामेछाप जिले में एक बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गए। काठमांडू पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बस काठमांडू की ओर जा रही थी। इस दौरान खडदेवी-सुनापति मार्ग पर यह हादसा हुआ। दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह नेपाल के रामेछाप जिले से काठमांडू के लिए रवाना हुई यात्रियों से भरी बस लुभूघाट क्षेत्र में सुनापती ग्राम पंचायत क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अचानक पलटी और जंगलों के बीच खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस कई बार पलटती हुई नीचे गिरी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की धुलीखेल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!