Van Mahotsav celebrated in St. Xavier’s School, Ratnesh Chandra and Ritika Chandra made children aware by planting saplings
महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में आज वन महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
विद्यालय प्रांगण में वन महोत्सव पर मास्क मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन के द्वारा वन संरक्षण के महत्व को समझाया गया, सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने वन संरक्षण की शपथ भी ली। स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण को बचाने हेतु नाटक का आयोजन किया जो अत्यंत ही प्रेरणादायक था।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रविंद्र कौर ने चिपको आंदोलन की कहानी के माध्यम से वन संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक किया, विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश चंद्रा और रितिका चंद्रा ने पौधरोपण कर बच्चों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया।
वन महोत्सव कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में विद्यालय के छात्रों शौर्य, पीयूष, आयुष, आदित्य, चंचल, रिद्धिमा और आर्विक का सराहनीय योगदान रहा।