December 23, 2024
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का निधन

Mulayam Singh Yadav’s wife Sadhna Gupta Yadav passes away

गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का शनिवार को यहां निधन हो गया।
खबरों के मुताबिक, वह फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं और चार दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उसकी हालत बिगडऩे के बाद, उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब उनकी हालत बिगडऩे लगी तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम लाया गया।
सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में देखने आए थे। साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं, जो उनसे 20 साल छोटी थीं। उनके बेटे का नाम प्रतीक यादव है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव उनकी बहू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!