December 23, 2024
मामूली विवाद में दोस्तों ने कर डाली दोस्त की हत्या, हत्या के बाद खुद पहुुंच गया कोतवाली

Friends killed friend in minor dispute, Kotwali himself reached after murder

बुलंदशहर। मामूली विवाद पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या कर डाली और हत्यारोपी दोस्त हत्या कर स्वयं कोतवाली स्याना पुलिस के पास पहुँचा गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिगरावठी निवासी कक्षा 10 के छात्र लक्ष्य को उसके दोस्त कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव बडढा निवासी ने घर से बुलाकर आम के बाग में ले जाकर लोहे के रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, कुछ दिन पूर्व आपस में किसी बात पर विवाद हुआ था, छात्र की हत्या की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
इतना ही नही हत्यारोपी दोस्त हत्या कर स्वयं कोतवाली स्याना पुलिस के पास पहुँचा, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!