Knife to class 12 student coming from tuition in one sided love
झांसी। झांसी के मिशन कंपाउंड इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर एक शख्स ने उस समय हमला कर दिया, जब वह ट्यूशन से आ रही थी। पीड़िता के गले और चेहरे पर गहरे जख्म हैं। पुलिस ने कहा कि उसे रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उसकी मां ने आरोप लगाया कि दानिश खान पिछले दो साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। वह उसका पीछा करता था, जिसके बाद वह और उसके परिवार के अन्य लोग उसके माता-पिता से मिले। दानिश ने तब उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अब उसे परेशान नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, सोमवार की रात, उसने मेरी बेटी पर चाकू से हमला किया, जब वह अपने शिक्षक के घर से बाहर आ रही थी। ट्यूटर उसे मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अंचल अधिकारी शहर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित और हमलावर एक दूसरे को जानते थे और फोन पर बात करते थे। पीड़िता ने कहा कि उसने मिशन कंपाउंड में उस पर हमला किया और उसे घायल कर भाग गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।