December 23, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट पर बैग में मिलीं 45 पिस्टल, अधिकारी भी हैरान

45 pistols found in bag at Delhi airport, officials also surprised

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर वियतनाम से आए एक भारतीय जोड़े के पास से दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 45 पिस्टल मिली है, सुरक्षाकर्मियों ने इतनी भारी मात्रा में असलहा बरामद कर असलहा तस्करी का पर्दाफाश किया है, आरोपी भारतीय जोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आरोपी भारतीय जोड़ा उतरा था, इनके पास ट्रॉली बैग था, जिसमें असलहे भरे हुए थे। दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकले की फिराक में थे, कि इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर दोनों पर पड़ी और इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी, शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली बैग की जांच की, जब बैग खुला तो बैग में 45 पिस्टल देख अधिकारियों के सन्न रह गए।
इस बरामदगी के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये दोनों तस्कर इन असलहों को किसके पास पहुंचाने वाले थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!