December 23, 2024
Maharajganj: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, बाइक चला रहा था युवक

महराजगंज। आज सुबह घर से निकला कि अभी वापस आएंगे लेकिन वह तो नही आया उसकी मौत की सूचना जरूर मिली, यह दर्दनाक हादसा आज शनिवार की सुबह की है, बाइक से वापस घर आ रहे युवक के उपर आकाशीय बिजली गिर गयी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र बागापार टोला बटौरा निवासी 34 वर्षीय भगवान यादव आज शनिवार की सुबह बाइक से कटहरा गये और वापस अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में ही कटहरा व बटौरा गांव के बीच अचानक आकाशीय बिजली उनके उपर गिरी, जिससे वह बूरी तरह झुलस गये और बाइक लेकर गिर गया, यह घटना सुबह लगभग 6 बजे के आस-पास की है।

जब इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वह दौड़े-दौड़े पहुंचे और जिला अस्पताल ले जा रहे थे की रास्ते में ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!