महराजगंज। शासन स्तर से हुए तबादले में आज जिले के अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार का तबादला कर दिया गया, निेवेश कटियार को सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। वहीं आतिश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज बनाया गया है, अतिश कुमार सिंहबाराबंकी में तैनात थे।