December 23, 2024
गरीबों की सेवा में दुर्गा शक्ति ने शुरू किया एक रुपये अनाज का आयोजन

मुम्बई। जहां एक ओर अन्य समस्त एनजीओ वाले एक शिविर का आयोजन करके राहत सामग्रीयों का वितरण करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर समाज में पिछले कई वर्षों से गरीबों की सेवा करने में सक्रिय रहने वाली संस्था दुर्गाशक्ति सामाजिक संस्थान हर बार नए-नए तरीके से गरीबों की सेवा करने में पुनः एक और बार बड़े पैमाने में जमीनी स्तर पर सक्रिय दिखाई पड़ी।

इस बार दुर्गाशक्ति द्वारा एक रुपये अनाज का कैम्पेन चलाया गया, जिसमें कि वह समाज के दुर्बल, गरीब तथा बेसहारा गरीब परिवारों को एक रुपये में अनाज वितरण किया गया, संस्था से हुई विशेष वार्तालाप के दौरान दुर्गाशक्ति बेस टीम की राष्ट्रीय सलाहकार, श्रीमती. मीनू पांडेय द्वारा एक रुपये लेने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा गया कि, हमारा एक रुपये अनाज का उद्देश्य यह है कि, यदि हम किसी का सहयोग करते हैं, उनकी कोई सहायता करते हैं, तो उन परिवारों को कहीं यह महसूस न हो कि, किसी ने हमारे ऊपर कोई ऊपकार किया है, इसीलिए दुर्गाशक्ति द्वारा उनके इन भावनाओं को खंडित करके उनके ऊपर बिना किसी ऊपकार अथवा बिना किसी एहसान किये ऊनसे एक रुपये में सौदा करके उन जरूरतमंद, गरीब परिवारों को आवश्यक अनाजों की पूर्ति करवा रही है।

इस आयोजन के दौरान दुर्गाशक्ति द्वारा कुछ नियमें व शर्ते लागू की गई हैं, जिनके अंतर्गत ही दुर्गाशक्ति उन्हें एक रुपये में अनाज वितरण कर रही है, अतः उन सभी नियमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मीनू जी द्वारा कहा गया कि, हम उन्हीं परिवारों को ये सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके घर के मुखिया कमाने की स्तिथि में न हो, जैसे कि वह किसी बीमारी से ग्रसित हो, या विकलांग हो, अथवा ऐसी महिलाएं जिनके पति का स्वर्गवास हो गया हो, घर की हालतें तंग हो, निष्कर्षतः जिनके घरों में आर्थिक स्तिथि व्यवस्थित न हो अथवा आय का अन्य कोई स्त्रोत न हो, ऐसे ही परिवारों का चयन करके दुर्गाशक्ति टीम द्वारा जांच परख कर ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सहायता करने हेतु दुर्गाशक्ति की टीम समाज की सेवा में अग्रेसर हो रही है।

दुर्गाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व डायरेक्टर, मा. श्री. पंकज शर्मा (कृष्णा जी) द्वारा एक रुपये अनाज के कार्यक्रम पर अपना मत रखते हुए स्पष्ट तौर पर साफ कर दिया गया है कि, दुर्गाशक्ति आने वाले समयों में ऐसे अन्य बहुत से समाज कार्य करने वाली है, जिससे कि जरूरतमन्द लोगों की मदद भी हो जाएगी और समाज को एक सुंदर सन्देश भी जायेगा, अतः राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतः रूप से सहयोग करने वाले, श्री. चंद्रेश जी, श्री. संकेत जी, श्री. राजकुमार जी, श्री. सुधांशु जी, श्री. संकेत जी, श्री. प्रमोद जी, व श्री. बृजेश जी का आभार व्यक्त करने के साथ साथ, इस कार्यक्रम को सफल स्वरूप प्रदान करने हेतु एक रुपये अनाज की अगुवाई कर रही।

नेशनल बेस टीम की सलाहकार, श्रीमती. मीनू पांडेय जी, व उनके सहयोग में उपस्तिथ राजकुमार प्रजापति जी, सूरज राजभर जी, पवन शर्मा जी, व अन्य समस्त दुर्गाशक्ति के सदस्यों का आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. पंकज शर्मा (कृष्णा जी) द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!