सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक व पूर्व सर्विलांस.सेल प्रभारी राम आशीष सिंह यादव का प्रशासनिक आधार पर सीबीसीआईडी लखनऊ स्थानांतरण हो गया है, उनके खिलाफ किसी मामले में जांच चल रही है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने उनके स्थानांतरण की खबर की पुष्टि किया है, इसके साथ ही सर्विलांस सेल में तैनात रहे हेड कांस्टेबज संजय सिंह का भी बदायूं तबादला हुआ है।